Rose day shayari 2020 ,Rose day शायरियां 2010
Rose day shayariyan 2020
Hello dosto aaj Mai aapko is post Mai Rose day shayariyan post Kar Raha hu....
नमस्कार दोस्तों आज मैं आपको रोज डे 2020 शायरियां पोस्ट कर रहा हूं।।।।
Rose day shayariyan 2020...
रोज डे 2020 शायरियां।।।।
तूटा फूल खुशबू दे जाता हैं,
बिता हुआ पल यादें दे जाता हैं,
हर शख्स का अपना अंदाज होता हैं,
कोई जिंदगी में प्यार तो,
कोई प्यार में ज़िन्दगी दे जाता हैं।
एक रोज उनके लिए,
जो मिलते नहीं रोज रोज,
मगर याद आते हैं हर रोज।
लाब लाये है तेरे दीदार के लिए,
पर वो भी मुरझा गया तेरे नूर के आगे,
तू ऐसा खूबसूरत हिरा हैं,
की कोहिनूर भी सोचे तुझे पाने के लिए।
सात फरवरी को साथ तेरा पाने को,
दिल से तेरे दिल मिलाने को,
आया हूँ लेकर गुलाब तेरे बालों में सजाने को,
आ जा गले से लगाले अपने इस दीवाने को।
ये रोज डे रोज रोज आये,
तू भी मुझे मिलने फिर यु रोज आये,
लेकर गुलाब हाथों में मेरे नेनों से नेन मिलाये,
और ये तेरा दीवाना तेरी झील सी आँखों में डूब जाये।
Rose day shayari
जिसे पाया ना जा सके वो जनाब हो तूम,
मेरी जिंदगी का पहला ख्वाब हो तूम,
लोग चाहे कुछ भी कहे लेकिन,
मेरी जिंदगी का एक सुन्दर सा गुलाब हो तूम।
तुम्हारी अदा का क्या जवाब दूँ,
क्या खूबसूरत सा उपहार दूँ,
कोई तुमसे प्यारा गुलाब होता तो लाते,
जो खुद गुलाब है उसको क्या गुलाब दूँ।
प्यार के समंदर में सब डूबना चाहते हैं,
प्यार में कुछ खोते हैं तो कुछ पाते हैं,
प्यार तो एक गुलाब है जिसे सब तोडना चाहते हैं,
हम तो इस गुलाब को चूमना चाहते हैं।
गुलाब की खूबसूरती भी फिकी सी लगती हैं,
जब तेरे चेहरे पर मुस्कान खिल उठती हैं,
यूँ ही मुस्कुराते रहना मेरे प्यार तू,
तेरी खुशियों से मेरी साँसे जी उठती हैं।
मेरे आंसुओं में तू ही छुपी रहती हैं,
रोज आंखों से तू ही तो बरसती हैं,
किसी गुलाब की बेटी है तू शायद,
इसलिए मुरझाकर भी महकती हैं।
मेरी दीवानगी की कोई हद नहीं,
तेरी सूरत के सिवा मुझे कुछ याद नहीं,
मैं गुलाब हूँ तेरे गुलशन का,
तेरे सिवाएं मुझ पर किसी का हक़ नहीं।
Shayari 2020 Rose day.
👉 https://knowledgeablehindi.blogspot.com/2020/01/saraswati-puja-shayari.htmlshayari Saraswati puja click here 👈👈
Rose day shayari
चला जा रे मैसेज बन के गुलाब,
होगी सच्ची दोस्ती तो आएगा जवाब,
अगर ना आये तो मत होना उदास,
बस समझ लेना की मेरे लिए,
वक्त नहीं था उनके पास।
आप मिलते नहीं रोज रोज,
आपकी याद आती हैं हर रोज,
हमने भेजा हैं रेड रोज,
जो आपको हमारी याद दिलाएगा हर रोज।
“हैप्पी रोज डे”
किसी फूल में उतनी ख़ुशबू नहीं,
जितना मुझमें तुम महकते हों,
आपके होंठों पर सदा खिलते गुलाब रहे,
खुदा ना करे आप कभी उदास रहे,
हम आपके पास चाहे रहे ना रहे ,
आप जिन्हें चाहे वो सदा आपके पास रहे।
लफ्जों की तरह तुझे किताबों में मिलेंगे
बन के महक तुझे गुलाबों में मिलेंगे,
खुद को कभी अकेला मत समझना,
हम तुझे तेरे दिल में या तेरे ख्यालों में मिलेंगे।
यूँ तो प्यार जताने के लिए,
किसी गुलाब की जरूरत नहीं हैं मुझे,
क्योंकि हर पल दिल से बहुत चाहा हैं तुझे।
आज दिल चाहता है तुझे गुलाब से सजा दूं,
प्यार सारा तुझ पर लुटा दूँ,
आकर तेरी जुल्फों के सायें में,
सारी दुनिया को भुला दूँ।
लोग मंजिल को मुश्किल समझते हैं,
हम मुश्किल को मंजिल समझते हैं,
बड़ा फर्क है लोगों में और हम में,
लोग जिंदगी को दोस्त,
और हम दोस्त को जिंदगी समझते हैं,
आदत अलग है हमारी दुनिया वालों से,
कम दोस्त रखते है मगर लाजवाब रखते हैं,
क्योंकि बेशक हमारी माला छोटी हैं,
पर फूल उसमें सारे गुलाब के रखते हैं।
इस चमन से जुदा हुआ एक गुलाब हूँ मैं,
खुद अपनी ही तबाही का जवाब हूँ मैं,
यूँ नजरे न फेर मुझसे ऐ मेरे सनम,
तेरी चाहतों में ही बर्बाद हुआ हूँ मैं।
तेरी आहट से ही मेरे चेहरे पर मुस्कान आ जाती हैं,
तेरे होने का एहसास मेरी साँसे बयां कर जाती हैं,
ये सुन्दर गुलाब तेरी ही यादों का हिस्सा हैं,
जिन्हें देख कर फिर से वो खुशियाँ जवां हो जाती हैं।
Happy rose day
ख्वाब आज हक़ीकत बन जाये,
जो हो बस तुम्हारे साथ ऐसी जिंदगी बन जाये,
हम लाये लाखों में एक गुलाब आपके लिए,
और ये गुलाब मुहब्बत की शुरूआत बन जाये।
फूल खिलते रहे जिंदगी की राह में,
हँसी चमकती रहे आपकी निगाह में,
कदम कदम पर मिले ख़ुशी की बहार आपको,
दिल देता है यही दुआ बार बार आपको।
हर फूल आपको नए अरमान दे,
हमारी ये दुआ है तहे-दिल से,
अगर आपका एक आँसू भी निकले,
तो खुदा आपको दुगनी ख़ुशी दें।
गुलाब तो टूट कर बिखर जाता है,
पर खुशबु हवा में बरकरार रहती हैं,
जाने वाले तो छोड़ कर चले जाते हैं,
पर एहसास तो दिलों में बरकरार रहते हैं।
रिश्तों से बड़ी चाहत क्या होगी,
दोस्ती से बड़ी इबादत क्या होगी,
जिसे दोस्त मिल जाये आप जैसा,
उसे जिंदगी से शिकायत क्या होगी।
फिजाओं का मौसम जाने के बाद बहारों का मौसम आया,
गुलाब से गुलाब का रंग तेरे गालों पर आया,
तेरे नैनो ने काली घटा का जब काजल लगाया,
जवानी जो तुम पर आई तो नशा मेरी आँखों में आया।
फूलों जैसी लवों पर हँसी हो,
जीवन में आपको कोई न बेबसी हो,
ले आये हम प्यारा सा गुलाब आपके लिए,
बस इस गुलाब जैसी प्यारी आपकी जिंदगी हो।
फूल बनकर हम महकना जानते हैं,
मुस्कुरा के हम गम भूलाना जानते हैं,
लोग खुश होते है हमसे,
क्योंकि बिना मिले ही हम रिश्ते निभाना जानते हैं।
अगर कुछ बनना है तो गुलाब का फूल बनो क्योंकि ये फूल उसके हाथ में भी खुशबू छोड़ देता है जो इसे मसल कर फेंक देता हैं। हैप्पी रोज डे 2020।
26 January shayariyan 👉https://knowledgeablehindi.blogspot.com/2020/01/26-2020-26-january-shayari-in-hindi.html
Ummid hai aapko shayariyan acchi lagi ho comment karke bataye ..........
उम्मीद करता हूं कि आपको शायरियां अच्छी लगी है कमेंट करके बताएं।।।।।।
Thankyou......








Comments
Post a Comment