CBSE RESULT 2020 अब रिजल्ट में नहीं दिखेगा फेल या कंपार्टमेंट वाले शब्द

CBSE  RESULT 2020 अब रिजल्ट में नहीं दिखेगा फेल या कंपार्टमेंट वाले शब्द।

 Cbse result 2020 class 10 and 12


 केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड(CBSE ) 10वीं और 12वीं 12वीं की मार्कशीट  पर अब फेल या कंपार्टमेंट वाले शब्द नहीं लिखा रहेगा।। 2020 में सीबीएससी यह बदलाव करने जा रहा है।।
इसके साथ ही बोर्ड ने सभी संबंध स्कूल स्कूलों के प्राचार्य से जानकारी मांगी है की मार्कशीट में फेल या कंपार्टमेंट की जगह पर कैसे शब्दों का प्रयोग करना है । इसके सुझाव के लिए सीबीएसई ने कहा है की मार्कशीट में ऐसे सब लिखें जाए जिससे बच्चों के मन में नकारात्मक भाव ना आए।


सीबीएसई एग्जाम परीक्षाओं की रिजल्ट निकालता है तो उत्तीर्ण और अनुत्तीर्ण दोनों विद्यार्थी शामिल होते हैं।  इसके अलावा भी विद्यार्थी भी शामिल होते हैं जो एक या दो में सब्जेक्ट में फेल हो जाते हैं । जिससे उन्हें कंपार्टमेंट एग्जाम में शामिल होना होता है। परंतु अब  जो विद्यार्थी अनुत्तीर्ण हो जाएंगे उन्हें मार्कशीट तो दिया जाएगा परंतु उनके मार्कशीट में सील कंपार्टमेंट वाले शब्द नहीं लिखे होंगे।



फेल या कंपार्टमेंट की जगह अब किन शब्दों का उपयोग किया। 

कंपार्टमेंट की जगह अब सेकंड एग्जाम, सप्लीमेंट्री, विशेष परीक्षा हो सकती है। बोर्ड की ओर से माने तो कंपार्टमेंट की जगह सप्लीमेंट्री , सेकंड एग्जाम, विशेष परीक्षा जैसे शब्दों का प्रयोग ने लिखा जाया जा सकता है।

इसके अलावा फेल के जगह नॉट क्वालीफाई जैसे शब्दों का प्रयोग किया जा सकता है।  जीन शब्द पर प्राचार्य की सलाह ज्यादा होगी उन शब्द को लागू किया जाएगा।

फेल होने से बच्चे डिप्रेशन का शिकार हो जाते हैं।
बोर्ड ने प्राचार्य को पत्र लिखते हुए कहा है कि अगर एक बार बच्चे असफल हो जाते हैं तो उन्हें असफल होने का एहसास हो जाता है तो बच्चों को उस में से निकालना बहुत कठिन हो जाता है ।। डिप्रेशन की ओर खींचे चले जाते हैं।। उन बच्चों को लगता है कि अब वह भविष्य में कुछ नहीं कर पाएंगे ऐसे बच्चों को उत्साह बढ़ाने के लिए जरूरत है।।
बहुत से बहुत से बच्चे डिप्रेशन में आकर कोई गलत कदम उठा लेते हैं ।।


स्कूल स्कूल की वार्षिक परीक्षा रिजल्ट में भी हो सकता है लागू।।
बोर्ड की माने तो बोर्ड के अलावा जो स्कूल की वार्षिक परीक्षाओं के रिजल्ट में भी इन शब्दों का उपयोग करना हटाने की तैयारी चल रही ।। लेकिन स्कूलों से पहले बोर्ड रिजल्ट में लागू किया जाएगा।।



Thankyou..........
Comment kijiyega dosto 🙏....

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

Promise day 2020 shayari , प्रॉमिस डे 2020 शायरी

Propose day 2020 shayari , प्रपोज डे 2020 शायरियां

UPTET RESULT 2020 DECLARED